Chandrashekhar Azad was a great Indian freedom fighter.
सहीद चन्द्र शेखर आज़ाद उन्नाव की शान
सहीद चन्द्र शेखर आज़ाद का जन्म उन्नाव जिले में हुवा था, ये हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है l उन्होंने देश के अपनी जान की भी परवाह नहीं की, ऐसे सहीद देश भक्त का जन्म उन्नाव में हुवा ये बात उन्नाव वासियो के लिए गर्व की है l पर आज उन्नाव की एक मात्र प्रतिमा जो सहीद आज़ाद की याद में बनवाई गई थी, बुरे हाल में है l दोस्तों इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर करो l उस देश भक्त ने देश ले लिए जान दी थी हम उनकी स्मारक को इस हाल में नहीं देख सकते l
नीचे कुछ ताज़ा लिए गए चित्रों को जरूर देखिये l