लद्दाख में चीन ने एक और टेंट गाड़ा
यहां मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने
नए टेंट लद्दाख में बुर्त्से से 70 किलोमीटर दक्षिण में गाड़े हैं। इन टेंटों पर चीनी
सेना ने अंग्रेजी में लिखा है कि आप चीन के इलाके में हैं। सूत्रों ने बताया कि चीनी
सैनिक ए के एसॉल्ट राइफ लों से लैस हैं। सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने ये अतिरिक्त
टेंट दो फ्लैग मीटिंग के बेनतीजा होने के बाद लगाए हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों द्वारा देखे जाने की वजह से चीनी सैनिकों ने कुछ पीछे हट कर अपने टेंट लगाए, जो कि वास्तविक नियंत्रण रेखा से 19 किलोमीटर पीछे है।
सूत्रों के मुताबिक भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों द्वारा देखे जाने की वजह से चीनी सैनिकों ने कुछ पीछे हट कर अपने टेंट लगाए, जो कि वास्तविक नियंत्रण रेखा से 19 किलोमीटर पीछे है।
अब चीन भारत
मे गुस चुका
है और भारत
की सरकार अभी
तक कुछ नही
कर रही, नॉर्थ
कोरिया से कुछ
सीखना चाहिये भारत
सरकार को.
चीन के पुराने
मनचित्र को देखिये.
और अब नया
मनचित्र देखिये कहा तब
घुस गया है चीन
:-(
What you want to say about the Indian govt.
For news in detail click here